प्रदेश के जिला विशिष्ट उत्पादों को राष्ट्रीय और डिजिटल बाज़ार से जोडऩे की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम
हिमाचल प्रदेश के जिला विशिष्ट उत्पादों को राष्ट्रीय और डिजिटल बाज़ार से जोडऩे की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम हिम एमएसएमई फेस्ट 2026 के दौरान देखने को मिला। तीन से पांच जनवरी तक शिमला में आयोजित इस महोत्सव के अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम पर आधारित रिज़ल्ट ओरिएंटेड रिवर्स बायर-सेलर मीट का आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-01-2026
हिमाचल प्रदेश के जिला विशिष्ट उत्पादों को राष्ट्रीय और डिजिटल बाज़ार से जोडऩे की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम हिम एमएसएमई फेस्ट 2026 के दौरान देखने को मिला। तीन से पांच जनवरी तक शिमला में आयोजित इस महोत्सव के अंतर्गत एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम पर आधारित रिज़ल्ट ओरिएंटेड रिवर्स बायर-सेलर मीट का आयोजन किया गया, जिसने प्रदेश के एमएसएमई और स्थानीय उत्पादों के भविष्य को नई दिशा दी।
हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग ने भारत सरकार की प्रमुख योजना ओडीओपी के अंतर्गत प्रदेश के 12 जिलों के 12 विशिष्ट उत्पादों की पहचान की गई है। गत कुछ वर्षों से विभाग इन उत्पादों की ब्रांडिंग, वैल्यू-चेन डेवलपमेंट, मार्केट गैप एनालिसिस और बाज़ार चुनौतियों पर निरंतर कार्य कर रहा है। उद्योग विभाग द्वारा 10 ओडीओपी उत्पादों के लिए कुल 5.29 करोड़ के आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए।
ओडीओपी उत्पादों को प्रभावी मार्केटिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने और प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स कंपनियों से जोडऩे के उद्देश्य से भारत सरकार की ओर से इन्वेस्ट इंडिया को इस आयोजन से जोड़ा गया, ताकि एम्पैनल्ड वेंडर्स को सीधे जोड़ा जा सके। इसके साथ ही ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स और नेशनल समाल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और ओडीओपी उत्पादों के विक्रेताओं के साथ विस्तार से संवाद किया।
इस रिवर्स बायर-सेलर मीट में फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ओर्गेनाइजेशन ने नेटवर्किंग पार्टनर की भूमिका निभाई, जिससे निर्यात संभावनाओं को भी नया आयाम मिला। इस महत्त्वपूर्ण आयोजन की अध्यक्षता उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने की। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) आरडी नज़ीम, निदेशक उद्योग, डा. यूनुस, अतिरिक्त निदेशक उद्योग तिलक राज शर्मा तथा संयुक्त निदेशक उद्योग रमेश वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?

