आज के समय मे नशा एक गंभीर समस्या,जोकि हमारी युवा पीढ़ी को कर रही बर्बाद  : भरत भंडारी

देश और प्रदेश मे आज के समय मे नशा एक गंभीर समस्या बनती जा रही हे जो की हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही। युवाओं को नशे से दूर रखने और उनका ध्यान सकारात्मक गतिबिधिओ की तरफ लगाने के लिए एराईजिंग

Dec 11, 2025 - 14:49
 0  3
आज के समय मे नशा एक गंभीर समस्या,जोकि हमारी युवा पीढ़ी को कर रही बर्बाद  : भरत भंडारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-12-2025

देश और प्रदेश मे आज के समय मे नशा एक गंभीर समस्या बनती जा रही हे जो की हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही। युवाओं को नशे से दूर रखने और उनका ध्यान सकारात्मक गतिबिधिओ की तरफ लगाने के लिए एराईजिंग स्टार ग्रुप विकासनगर द्वारा 29 दिसम्बर को विकासनगर मे एक दिन की आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

है इस सम्बन्ध मे बात करते हुए एराईजिंग स्टार ग्रुप विकासनगर के संस्थापक भरत भंडारी ने बताया की इस प्रतियोगिता को आयोजित करवाने का उदेश्य बच्चों का ध्यान सकारात्मक चीजों की तरफ लगाना हे ताकि आज के समय मे वे नशे जैसी बुराई से दूर रह सके और उनमे प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हो सके. उन्होंने कहा 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow