हि.प्र. पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति की अपनी मांगों को लेकर अब आर पार की लड़ाई का ऐलान
हि.प्र. पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति की अपनी मांगों को लेकर अब आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार को दिसंबर तक जीसीसी गठन का अल्टीमेट दे दिया है।उन्होंने कहा कि अगर इस तय समय के भीतर अगर JCC का गठन नही होता तो सचिवालय पर हल्ला बोलेंगे
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-12-2025
हि.प्र. पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति की अपनी मांगों को लेकर अब आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार को दिसंबर तक जीसीसी गठन का अल्टीमेट दे दिया है।उन्होंने कहा कि अगर इस तय समय के भीतर अगर JCC का गठन नही होता तो सचिवालय पर हल्ला बोलेंगे।
17 दिसंबर से पहले उनकी मांगों को नही सुना जाता तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान . हि.प्र. पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति ने खुले तौर पर बड़े आंदोलन का एलान कर दिया है। हि.प्र. पेंशनर्स संयुक्त संघर्ष समिति के राज्याध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि कुछ स्वयंभू नेता सरकार को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं और उन्होंने सरकार को बिलासपुर में कार्यक्रम का न्योता दिया है।
उन्होंने दूसरे गुट के नेता आत्मा राम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने फायदे के लिए कार्य कर रहे है।जबकि इनके साथ कुछ मुठी भर लोग है।सुरेश ठाकुर ने कहा को उन्होंने पेंशनर्स की मांगों को लेकर धर्मशाला में विधानसभा घेराव किया और मुख्यमंत्री ने सत्र के बाद एक सप्ताह के भीतर बात करने का आश्वासन दिया था।लेकिन इसके विपरीत आज तक कोई बात नही हुई है।
उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि 17 दिसंबर से पहले जीसीसी का गठन करें अन्यथा आने वाले समय में सचिवालय पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा उन्होंने कहा कि उनकी कुछ एक प्रमुख मांगे हैं जिस पर सरकार शीघ्रता से विचार कर उन्हें पूरा करें। उन्होंने कहा की जनवरी 2016 से जनवरी 2022 तक जितने भी सेवानिवृत कर्मचारी है उनकी काॅम्यूटेशन लीव एनकैशमेंट ग्रेच्युटी 2016 से पेंडिंग पड़ी है और करोड़ों रुपए की देनदारियों भी लंबित है।
एक तरफ तो सरकार वित्तीय संकट का हवाला देती है वहीं पर दूसरी ओर डिजास्टर एक्ट के बावजूद मंडी में भव्य रैली का आयोजन किया जा रहा है वही मंडी में भारी त्रासदी के बावजूद रैली की जा रही है उसकी पेंशनर्स भर्तसना करते हैं। इसके साथ ही सरकार के पास 13% DA पेंडिंग है 4% DA क़िस्त को घटाकर 3% कर दिया है।
कॉर्पोरेट सेक्टर के सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को 2004 के बाद पेंशन की बधाई कि नहीं की गई है जबकि 1999 में नोटिफिकेशन के माध्यम से इन्हें दिया गया था।इन्हें पेंशन की अदायगी होनी चाहिए।पथ परिवहन निगम के पेंशनर्स को पेंशन की अदायगी समय पर होनी चाहिए।अन्य विभागों के पेंशनर्स के लंबित मांगों को पूरा किया जाना चाहिए।
सुरेश ठाकुर ने कहा कि अगर 17 दिसंबर तक जेसीसी का गठन नहीं किया जाता या उनके साथ वार्ता नहीं की जाती तो उसके बाद सचिवालय पर बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें पेंशनर अपने परिवार सहित धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी आंदोलन थमेघा नहीं और बजट सत्र तक नियमित आंदोलन किए जाएंगे इसकी रूपरेखा जल्द ही आगामी बैठक में कर दी जाएगी।
What's Your Reaction?