25 जनवरी को उत्साह के साथ मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह 25 जनवरी को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा। एडीसी मंडी रोहित राठौर ने शनिवार को 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी

Jan 18, 2025 - 18:22
 0  9
25 जनवरी को उत्साह के साथ मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  18-01-2025
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह 25 जनवरी को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा। एडीसी मंडी रोहित राठौर ने शनिवार को 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जायेगा। 
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष मतदाता दिवस के आयोजन की थीम वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों और नए मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई जाएगी। मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं के अलावा बीएलओ भी भाग लेंगे। बैठक में तहसीलदार निर्वाचन राजेश शर्मा, जिला रेडक्रॉस के सचिव ओपी भाटिया , डीडीएमए के समन्वयक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि मतदाता दिवस के अवसर पर जिला आपदा प्राधिकरण द्वारा सोशल इमरजेंसी रिस्पांस वालंटियर को सम्मानित करने के लिए पहली बार सर्व दिवस भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वालंटियरों द्वारा गत वर्षों में आई आपदाओं के दौरान उन्होंने कैसे लोगों को राहत पहुंचाई है कि प्रेजेंटेशन भी दी जाएगी।    

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow