बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी और बीफार्मेसी की द्वितीय चरण की काउंसलिंग की अस्थायी सीटों की आवंटन सूची जारी 

अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी (एएमआरयू) ने बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी और बीफार्मेसी (आयुर्वेद) पाठ्यक्रमों की द्वितीय चरण की काउंसलिंग की अस्थायी सीटों की आवंटन सूची जारी

Sep 20, 2025 - 15:26
Sep 20, 2025 - 15:57
 0  2
बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी और बीफार्मेसी की द्वितीय चरण की काउंसलिंग की अस्थायी सीटों की आवंटन सूची जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    20-09-2025

अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी (एएमआरयू) ने बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी और बीफार्मेसी (आयुर्वेद) पाठ्यक्रमों की द्वितीय चरण की काउंसलिंग की अस्थायी सीटों की आवंटन सूची जारी कर दी है। 

एएमआरयू ने साफ किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने पुराने ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) या अन्य श्रेणी (डिफेंस/सब-कैटेगरी) के दस्तावेज अपलोड किए हैं, ऐसे अभ्यर्थियों को निर्देश दिए हैं कि यदि वे अपडेटेड प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं करते हैं तो उनकी सीट आवंटन केवल अस्थायी मानी जाएगी और संस्थान की प्रवेश समिति उनके दाखिले को मान्य नहीं करेगी।

 सीट आवंटन सूची के अनुसार हिमाचल प्रदेश के प्रमुख संस्थानों इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा और कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक फार्मास्युटिकल्स साइंसेज जोगिंद्रनगर मंडी में 155 छात्रों को अस्थायी सीट आवंटन किया गया है। 

इसमें मेडिकल रेडियोलॉजी, इमेजिंग टेक्नोलॉजी, लैबोरेटरी साइंस, एनेस्थीसिया एंड ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, डायलिसिस थैरेपी और बीफार्मेसी (आयुर्वेद) जैसे विषय शामिल हैं। विश्वविद्यालय ने छात्रों को सलाह दी है कि वे केवल अंतिम सीट आवंटन सूची जारी होने के बाद ही अपने आवंटित कॉलेज या संस्थान में जाएं। इसके लिए उम्मीद लॉग इन से सीट आवंटन पत्र डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। बिना आवंटन पत्र के प्रवेश प्रक्रिया मान्य नहीं होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow