एम्स बिलासपुर में सरफेस गाइडेड रेडिएशन सिस्टम की खरीद के लिए टेंडर जारी 

एम्स बिलासपुर में कैंसर मरीजों के इलाज को और अधिक सटीक और सुरक्षित बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। संस्थान ने सरफेस गाइडेड रेडिएशन सिस्टम की खरीद के लिए टेंडर जारी

Dec 21, 2025 - 15:29
 0  2
एम्स बिलासपुर में सरफेस गाइडेड रेडिएशन सिस्टम की खरीद के लिए टेंडर जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर    21-12-2025

एम्स बिलासपुर में कैंसर मरीजों के इलाज को और अधिक सटीक और सुरक्षित बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। संस्थान ने सरफेस गाइडेड रेडिएशन सिस्टम की खरीद के लिए टेंडर जारी कर दिया है। 

यह अत्याधुनिक तकनीक रेडिएशन थेरेपी के दौरान मरीज की हर हलचल पर नजर रखती है और जरूरत पड़ने पर मशीन को अपने-आप रोक देती है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, एसजीआरटी सिस्टम की अनुमानित कीमत करीब ढाई से तीन करोड़ रुपये के बीच है। इस मशीन के आने से एम्स बिलासपुर उन चुनिंदा संस्थानों में शामिल हो जाएगा, जहां रेडिएशन थैरेपी की यह आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। 

एम्स की ओर से जारी बिड के अनुसार इस उपकरण की एक यूनिट खरीदी जाएगी। बिड के तहत केवल मशीन की आपूर्ति ही नहीं, बल्कि उसकी स्थापना, परीक्षण, कमीशनिंग और रेडिएशन मशीन से इंटीग्रेशन भी शामिल है। 

सरफेस गाइडेड रेडिएशन सिस्टम से मरीज के शरीर की बाहरी सतह को स्कैन कर उसकी स्थिति को लगातार मॉनिटर करती है। यदि इलाज के दौरान मरीज सांस लेने, खांसने या हल्की-सी हरकत के कारण अपनी तय पोजीशन से हिलता है, तो यह सिस्टम तुरंत रेडिएशन मशीन को रोक देता है। 

सही स्थिति आने पर ही दोबारा रेडिएशन शुरू होता है। यह पूरी प्रक्रिया बिना अतिरिक्त एक्स-रे या रेडिएशन के होती है। इससे रेडिएशन सिर्फ ट्यूमर पर केंद्रित रहता है, जिससे दिल, फेफड़े और रीढ़ जैसे स्वस्थ अंग सुरक्षित रहते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow