कंडाघाट में एक और समानांतर टनल निर्माण, जल्द बनेगी डीपीआर, एनएचएआई ने लगाए टेंडर
कालका-शिमला एनएच पर यातायात को सुचारु बनाने के लिए सोलन-कैथलीघाट के बीच कंडाघाट में एक और सुरंग (टनल) बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह नई टनल मौजूदा समय में बन रही सुरंग के समानांतर बनाई जाएगी

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 11-09-2025
कालका-शिमला एनएच पर यातायात को सुचारु बनाने के लिए सोलन-कैथलीघाट के बीच कंडाघाट में एक और सुरंग (टनल) बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह नई टनल मौजूदा समय में बन रही सुरंग के समानांतर बनाई जाएगी।
मकसद है कि हाईवे पर ट्रैफिक बाधित न हो और आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही अलग-अलग सुरंगों से हो। यानी एक टनल शिमला से आने वाले और दूसरी चंडीगढ़ की ओर जाने वाले वाहनों के लिए उपयोग में लाई जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
टेंडर जारी कर दिए गए हैं और चयनित कंपनी की ओर से जल्द सर्वे कराया जाएगा। इस सर्वे में टनल निर्माण की रूपरेखा और अनुमानित लागत तय की जाएगी। नई टनल बनने से खासतौर पर शिमला से चंडीगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
कंडाघाट में इस समय जो टनल बन रही है, वह सोलन से शिमला जाने वाले वाहनों के लिए है। 667 मीटर लंबी इस सुरंग के दोनों छोर दिसंबर में आपस में मिल चुके हैं और फिनिशिंग कार्य लगभग पूरा होने वाला है। निर्माण कार्य के दौरान कंपनी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
सुरंग के एक हिस्से में पानी का टैंक आड़े आ गया था, जिसके कारण कुछ समय के लिए काम रोकना पड़ा। बाद में हल्का कर्व देकर टैंक को सुरक्षित रखते हुए टनल का निर्माण आगे बढ़ाया गया।
What's Your Reaction?






