चंबा में सफल संचालन के बाद अब शिमला के दुर्गम क्षेत्रों तक भी पहुंच रही मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा  

हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अब और सरल हो गई है। चंबा में सफल संचालन के बाद अब जिला शिमला के दुर्गम क्षेत्रों तक भी मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा पहुंच रही

Nov 18, 2025 - 13:23
 0  3
चंबा में सफल संचालन के बाद अब शिमला के दुर्गम क्षेत्रों तक भी पहुंच रही मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     18-11-2025

हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अब और सरल हो गई है। चंबा में सफल संचालन के बाद अब जिला शिमला के दुर्गम क्षेत्रों तक भी मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा पहुंच रही है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर शुरू की गई इस सुविधा के तहत 19 से 21 नवंबर तक मोबाइल वैन एसजेवीएनएल झाकड़ी में तैनात रहेगी।

पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोग passportindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। स्लॉट चुनते समय पोर्टल में पासपोर्ट मोबाइल वैन का विकल्प चयन करना अनिवार्य होगा। यह सेवा विशेष रूप से उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है, जो कठिन भौगोलिक परिस्थितियों या व्यस्त दिनचर्या के कारण पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं पहुंच पाते।


मोबाइल वैन में फिंगरप्रिंट और बायोमेट्रिक मशीन, हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा, दस्तावेज स्कैनिंग और डाटा अपलोडिंग सिस्टम सहित सभी अत्याधुनिक उपकरण मौजूद हैं। निर्धारित अपॉइंटमेंट के साथ वैन तय समय पर क्षेत्र में पहुंचेगी और पासपोर्ट से जुड़े सभी कार्य एक ही स्थान पर पूरे किए जाएंगे। 

प्रतिदिन 50 पासपोर्ट आवेदनों का निपटारा करने का लक्ष्य रखा गया है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी वरुण कुमार शर्मा के अनुसार योजना का उद्देश्य है कि दूरदराज के लोगों को घर के नजदीक ही पासपोर्ट सुविधा मिल सके। जरूरत पड़ने पर सेवा दूसरे जिलों में भी चलाई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow