डॉ बिंदल की अध्यक्षता में नाहन मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने के विरोध में भाजपा का हस्ताक्षर अभियान
डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन को शिफ्ट करने का विरोध लगातार जारी है नाहन में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया और लोगों से इस मामले में सहयोग की अपील की

मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने का जताया विरोध,बोले नए सिरे से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य संभव नही
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 04-03-2025
डॉ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन को शिफ्ट करने का विरोध लगातार जारी है नाहन में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया और लोगों से इस मामले में सहयोग की अपील की ।
मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य पर करोड़ों रुपए की राशि खर्च हो चुकी है और मौजूदा सरकार द्वारा निर्माण कार्य को रोक दिया गया। और इसे शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है जो उचित नहीं है।
राजीव बिंदल ने कहा कि पूर्व सरकार के समय में यहां निर्माण कार्य तेजी से चल रहा था और लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं भी मिल रही थी मगर अब ना तो निर्माण कार्य चल रहा है और ना ही लोगों को उस स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं मिल पा रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की योजनाओं को चलाने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है और मंदिरों से पैसा लेने की बात की जा रही है ऐसे में नई सिरे से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य संभव नहीं है। नई सिरे से मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए बड़े बजट की आवश्यकता रहती है साथ ही तमाम औपचारिकताएं भी दोबारा से पूरी करनी पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान के दौरान लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है और लोग चाहते हैं कि मेडिकल कॉलेज किसी भी सूरत में शिफ्ट ना हो क्योंकि नाहन के विकास में इसका अहम योगदान है।
What's Your Reaction?






