पंजाब के 20 रूटों पर एचआरटीसी की बस सेवा फिलहाल रहेगी बंद
पंजाब के 20 रूटों पर एचआरटीसी की बस सेवा फिलहाल बंद रहेगी। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी अधिकारियों के स्थिति सामान्य होने तक बसें नहीं चलाने के निर्देश

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-03-2025
पंजाब के 20 रूटों पर एचआरटीसी की बस सेवा फिलहाल बंद रहेगी। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी अधिकारियों के स्थिति सामान्य होने तक बसें नहीं चलाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को मुकेश ने निगम के प्रबंध निदेशक और अधिकारियों के साथ ताजा हालात की समीक्षा की।
पंजाब में निगम की बसों पर भिंडरांवाले के पोस्टर लगाने और अमृतसर में एचआरटीसी खालिस्तान लिखने की घटनाओं के बाद निगम प्रबंधन ने प्रदेश सरकार के आदेशों पर पंजाब के 20 रूटों पर बस सेवाएं बंद कर दी हैं। मामले को लेकर डीजीपी अतुल वर्मा ने भी पंजाब के डीजीपी से बात कर निगम की बसों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री से बात कर चुके हैं। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि फिलहाल पंजाब के 20 रूटों पर बस बंद रहेगी। हालांकि, पंजाब रोडवेज की बसें प्रदेश में सामान्य रूप से चल रही हैं।
What's Your Reaction?






