विंटर कार्निवाल में वर्दी में नजर आएंगे सभी पार्षद , जिला प्रशासन करेगा नगर निगम का सहयोग

विंटर कार्निवाल में इस साल जिला प्रशासन भी नगर निगम का सहयोग करने वाला है। इसको लेकर सुबह के समय मेयर सुरेंद्र चौहान ने एडीएम प्रोटोकॉल और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की है। इस बैठक में जिला प्रशासन ने नगर निगम के सहयोग करने की बात की है और इसमें अब नगर निगम जिला प्रशासन के साथ कार्यक्रम करवाने वाला है

Dec 22, 2025 - 18:46
 0  6
विंटर कार्निवाल में वर्दी में नजर आएंगे सभी पार्षद , जिला प्रशासन करेगा नगर निगम का सहयोग

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   22-12-2025

विंटर कार्निवाल में इस साल जिला प्रशासन भी नगर निगम का सहयोग करने वाला है। इसको लेकर सुबह के समय मेयर सुरेंद्र चौहान ने एडीएम प्रोटोकॉल और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की है। इस बैठक में जिला प्रशासन ने नगर निगम के सहयोग करने की बात की है और इसमें अब नगर निगम जिला प्रशासन के साथ कार्यक्रम करवाने वाला है। इस बैठक के बाद मेयर सुरेंद्र चौहान ने सभी पार्षदों के साथ बैठक की है। इस बैठक में तय किया गया कि सभी पार्षद वर्दी में आएंगे। यानी जो पिछले साल पार्षदों को बलेजर दिए थे उसे पहनकर ही आएंगे। 
इसके अलावा मेयर ने पार्षदों की तीन कमेटियां भी बनाई। हालांकि यह कमेटियां सभी काम संभालेगी। लेकिन प्रमुख्ता से पार्षद तंबोला , स्टेज की व्यवस्था और एंट्री की व्यवस्था संभालने वाले हैं। इस बैठक में मेयर सुरेंद्र चौहान और डिप्टी मेयर उमा कौशल ने पार्षदों को आदेश जारी किए हैं कि वह पूरे शहरवासियों को इस विंटर कार्निवाल के लिए निमंत्रण भी देंगे। साथ ही अन्य व्यवस्था को लेकर भी कार्य करेंगे। बैठक में मेयर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि इस साल हिमाचल की संस्कृति को दिखाना और पारंपरिक वाद्य यंत्र के कलाकारों को विशेष सुविधा उपलब्ध करवाना भी पार्षदों का काम होगा। 
इसमें हर जगह पार्षदों को जिम्मेदारी से काम करना होगा। बैठक में यह भी चर्चा हुई है कि महानाटी के दौरान भी सभी पार्षद मौजूद रहेंगे। ताकि सभी सेल्फ हेल्फ ग्रुप की महिलाएं समय से पहुंच सके और उनके खाने की व्यवस्था भी हो सके। हमने बैठक में पार्षदों को काम सौंप दिए हैं। बैठक में तीन कमेटियां बनाई गई हैं। यह कमेटियां अपने अपने कार्य के साथ अन्य कार्य भी मिलकर करने वाले हैं।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow