जांच में खुलासा : पिछले कई दिनों से मानसिक दबाव में चल रहे थे चीफ इंजीनियर विमल नेगी

सहयोगियों ने बताया कि विमल नेगी ने मानसिक या दबाव में होने के बारे में बताया था और वह लंबी छुट्टी पर जाने की बात भी कह रहे थे। वहीं विमल नेगी के भाई सुरेंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस ने अभी तक उनसे मामले की जांच के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की

Mar 25, 2025 - 13:27
 0  104
जांच में खुलासा : पिछले कई दिनों से मानसिक दबाव में चल रहे थे चीफ इंजीनियर विमल नेगी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    25-03-2025

पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी पिछले कई दिनों से मानसिक दबाव में चल रहे थे। पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आए हैं। पुलिस जांच के दौरान उनके सहयोगियों और कनिष्ठ कर्मचारियों ने इस बारे में जानकारी दी है।

सूत्रों के मुताबिक सहयोगियों ने बताया कि विमल नेगी ने मानसिक या दबाव में होने के बारे में बताया था और वह लंबी छुट्टी पर जाने की बात भी कह रहे थे। वहीं विमल नेगी के भाई सुरेंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस ने अभी तक उनसे मामले की जांच के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और आरोपी बाहर घूम रहे हैं। 

चीफ इजीनियर विमल नेगी की पत्नी ने कॉरपोरेशन के उच्च अधिकारियों पर उनके पति को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और गलत काम करने के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाए थे। इस मामले में पुलिस ने उनके बयान दर्ज करने के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।  

इसके अलावा पूछताछ में पुलिस के हाथ मामले से संबंधित कई अहम सबूत भी हाथ लगे हैं। पुलिस मामले में लगातार कॉरपोरेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। इसमें विमल नेगी के विंग के अधिकारियों के साथ ही अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस कॉरपोरेशन से कब्जे में लिए गए रिकॉर्ड की भी गहनता से पड़ताल कर रही है। 

ऑफिस रिकॉर्ड और बैठकों के मिनट्स से पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार विमल नेगी किन परिस्थितियों में काम कर रहे थे और उनके खिलाफ किसी प्रकार की विभागीय जांच और कारण बताओ नोटिस जारी तो नहीं किया गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow