पैदल आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधाओं का रखा जा रहा है विशेष ध्यान : मुकेश रेपसवाल
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने 4 सितंबर को क्षतिग्रस्त चंबा -भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तृत दौरा किया तथा मार्ग बहाली के लिए किया जा रहे कार्यों की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त ने दुर्गेठी से धरवाला की तरफ पैदल आ रहे श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व सुविधाओं का भी जायजा लिया तथा विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 04-09-2025
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने 4 सितंबर को क्षतिग्रस्त चंबा -भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तृत दौरा किया तथा मार्ग बहाली के लिए किया जा रहे कार्यों की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त ने दुर्गेठी से धरवाला की तरफ पैदल आ रहे श्रद्धालुओं के लिए यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व सुविधाओं का भी जायजा लिया तथा विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त चंबा ने बताया कि 4 सितंबर को लगभग 450 श्रद्धालु टैक्सीयों द्वारा भरमौर से दुर्गेठी के लिए रवाना किए गए हैं।
What's Your Reaction?






