मुख्यमंत्री स्वच्छ जल शोधन योजना के तहत व्यय किए जा रहे 200 करोड़ रुपए : डॉ. धनीराम शांडिल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक हैं। मेलों के माध्यम से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है, बल्कि हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी यह अहम भूमिका निभाते हैं। डॉ. शांडिल आज यहां ग्राम पंचायत शामती के धोबटन में आयोजित मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 25-06-2025
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मेले हमारी समृद्ध सभ्यता व संस्कृति के प्रतीक हैं। मेलों के माध्यम से न केवल आपसी भाईचारे की भावना को बल मिलता है, बल्कि हमारी प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में भी यह अहम भूमिका निभाते हैं। डॉ. शांडिल आज यहां ग्राम पंचायत शामती के धोबटन में आयोजित मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर धोबटन में मंगला माता के मंदिर में पूजा अर्चना की और सभी के समृद्ध जीवन की कामना की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेले मनोरंजन के साथ-साथ व्यापार, सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने का एक बहुआयामी मिश्रण है। त्यौहारो की तरह मनाए जाने वाले मेले हमारी संस्कृति की पहचान है। हमे आधुनिकीकरण के साथ-साथ हमारी संस्कृति को भी आगे बढ़ाना चाहिए।
What's Your Reaction?






