यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 26-11-2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोगधार में संविधान दिवस एवं वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया , जिसकी अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष रोहित कुमार एवं प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाना पार्लर सुरेश शर्मा ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुरेश कुमार एवं जगत राम शर्मा ने छात्रों को संविधान की गरिमा बनाए रखना तथा राष्ट्रीय कॉन का सम्मान करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर छात्रों को संविधान की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प द्वारा आ गया छात्रों को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा एक धीमी आत्महत्या है इससे दूर रहने का आह्वान किया है तथा विद्यार्थी कल में अच्छी बातों को अपने का जीवन में धारण करने का संदेश दिया। क्योंकि आज के बालक कल के देश का भविष्य है इस मौके पर प्रधानाचार्य ने छात्रों को जीवन में सादगी सत्यनिष्ठा एवं अनुशासन तथा संविधान का सम्मान एवं गरिमा बनाए रखने का आवाहन किया।
विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना देशराज शर्मा ने भी संविधान दिवस पर अपने विचार रखे। छात्रों को उनके कर्तव्यों की भी याद दिलाए तथा नित्य जीवन में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का सबक भी दिया। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष , विद्यालय के शिक्षक हिमांशु चौहान रूपराज , केंद्र अध्यक्ष मऊ धार सुरेखा ठाकुर , मीरा शर्मा , कौशल्या शर्मा ,सुनीता एवं कई शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने विभिन्न कार्यक्रमों का आनंद लिया।