विजिलेंस एवं एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई : दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा श्रम अधिकारी
प्रदेश के जिला ऊना में विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला श्रम अधिकारी को 10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े लिया। यह कार्रवाई टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के एक लेबर ठेकेदार की शिकायत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-03-2025
प्रदेश के जिला ऊना में विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला श्रम अधिकारी को 10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े लिया। यह कार्रवाई टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के एक लेबर ठेकेदार की शिकायत पर की गई।
जानकारी के अनुसार लेबर ठेकेदार ने विजिलेंस को दी शिकायत में बताया कि उसका लाइसेंस रिन्यू करने एवज में जिला श्रम अधिकारी उससे दस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के अनुसार विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाया और तय डील के अनुसार लेबर ठेकेदार को भेजा।
इस दौरान जैसे ही श्रम अधिकारी ने राशि अपने हाथों में स्वीकार की तो विजिलेंस की टीम ने हरकत में आते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। डीएसपी विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो फिरोज खान ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपी से पूछताछ के साथ उसके ठिकाने पर बैंक खातों को भी खंगाला जाएगा।
What's Your Reaction?






