विमल नेगी की मौत का मामला, विपक्ष ने सीबीआई जांच की उठाई मांग, कानून व्यवस्था पर भी उठाएं सवाल 

10 मार्च से गायब चल रहे HPPCL चीफ इंजीनियर विमल नेगी का बीते कल बिलासपुर के भाखड़ा डैम में शव बरामद हुआ है। जिसको लेकर अब सियासत भी गरमा गई है। विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए मामले को बेहद गंभीर

Mar 19, 2025 - 12:27
Mar 19, 2025 - 13:04
 0  16
विमल नेगी की मौत का मामला, विपक्ष ने सीबीआई जांच की उठाई मांग, कानून व्यवस्था पर भी उठाएं सवाल 

यंगवार्ता न्यूज़- शिमला     19-03-2025

10 मार्च से गायब चल रहे HPPCL चीफ इंजीनियर विमल नेगी का बीते कल बिलासपुर के भाखड़ा डैम में शव बरामद हुआ है। जिसको लेकर अब सियासत भी गरमा गई है। विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए मामले को बेहद गंभीर बताया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। 

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि HPPCL की कार्यप्रणाली पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में है ऐसे में विमल नेगी का गायब होना और फिर शव बरामद कई प्रश्न पैदा करते हैं। उनकी पत्नी और कर्मचारियों ने भी HPPCL प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में मामला गंभीर है। इसमें निष्पक्ष जांच होनी चाहिए कि आखिर क्या कारण हैं। 

जिसके चलते विमल नेगी ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है। सरकार मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें सीबीआई जांच करवाए। वहीं मामले को लेकर सरकार में राजस्व मंत्री मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि विमल नेगी के शव बरामद हुआ है। ऐसे में कई प्रश्न उठ रहे हैं। मामले को लेकर मुख्यमंत्री से बीते कल भी बात हुई है और इसमें उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow