राहत : हिमाचल के कुष्ठ रोगियों के कांगड़ा के जोनल अस्पताल धर्मशाला में होंगे आपरेशन

हिमाचल प्रदेश के कुष्ठ रोगियों के जिला कांगड़ा के जोनल अस्पताल धर्मशाला में आपरेशन किए जाएंगे। देश के बेस्ट ऑर्थोपैडिक्स विशेषज्ञों सहित धर्मशाला की आर्थाे विभाग की टीम 19 से 21 मार्च तक आपरेशन करेंगी

Mar 19, 2025 - 12:29
 0  15
राहत : हिमाचल के कुष्ठ रोगियों के कांगड़ा के जोनल अस्पताल धर्मशाला में होंगे आपरेशन

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला     19-03-2025

हिमाचल प्रदेश के कुष्ठ रोगियों के जिला कांगड़ा के जोनल अस्पताल धर्मशाला में आपरेशन किए जाएंगे। देश के बेस्ट ऑर्थोपैडिक्स विशेषज्ञों सहित धर्मशाला की आर्थाे विभाग की टीम 19 से 21 मार्च तक आपरेशन करेंगी। इसमें राज्य के कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, किन्नौर व ऊना के 12 रोगियों को सुविधा प्रदान की जाएगी। उपचार के बाद पीडि़त लोग एक बार फिर से साधा जीवन जी सकेंगे। 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम व राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम एनएलईपी के तहत हिमाचल प्रदेश में विशेष अभियान के तहत कुष्ठ रोगियों यानी लेप्रोके्रसी आपरेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं है, इससे विकृत हो चुके हाथ-पांव भी आपरेशन के माध्यम से ठीक किए जा सकते हैं। 

प्रदेश में कुष्ठ निवारण के तहत जीटूडी कुष्ठ मरीजों को लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की जाएगी। जोनल अस्पताल धर्मशाला में तीन दिनों तक चलने वाले विशेष कैंप में राज्य भर के 12 रोगियों के आपरेशन किए जाएंगे, जिससे इनके विकृत हाथ-पैर पूरी तरह से आपरेशन के बाद स्वस्थ किए जाएंगे। इसमें कांगड़ा के पांच, चंबा के चार, बिलासपुर, किन्नौर व ऊना के एक-एक मरीज शामिल हैं।

इसके लिए देश के ऑर्थो विशेषज्ञ आरएलटीआरआई रायपुर छत्तीसगढ़ से आपरेशन के लिए पहुंच गए हैं। साथ ही जोनल अस्पताल के ऑर्थो विभाग भी इसमें सहयोग करेगा। इसके लिए एनएचएम व एनएलईपी के तहत 1.60 लाख का बजट भी विशेष रूप से प्रदान किया गया है। इसके तहत क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में मरीजों को पूर्व में ही एडमिट किए जाने, आपरेशन व इसके बाद की सभी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। 

साथ ही देश के विशेषज्ञों डाक्टरों के लिए ठहरने की भी उचित व्यवस्था की गई है। जोनल अस्पताल धर्मशला की चिकित्सा अधीक्षक एमएस डा. अनुराधा शर्मा ने बताया कि निदेशालय के निर्देशों के तहत एनएचएम व एनएलईपी में राज्य का कुष्ठ रोगी आपरेशन कैंप धर्मशाला में 19 से 21 मार्च को रहेगा। उन्होंने बताया कि देश के विशेषज्ञ डाक्टर हिमाचल के कुष्ठ रोगियों के आपरेशन करेंगे, जिससे वे स्वस्थ होकर अपने घर लौट सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow