पूर्व विधायक राजेंद्र राणा की पत्नी और बेटे सहित अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज
हिमाचल प्रदेश के पच्छाद क्षेत्र के बनी बखोली पंचायत के ढंगयार (बघोर) गांव के पास लगे स्टोन क्रशर में धोखाधड़ी को लेकर पच्छाद थाना में मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक राजेंद्र राणा की पत्नी और बेटे सहित अन्यों के खिलाफ यह मामला दर्ज........

यंगवार्ता न्यूज़ - पच्छाद 19-03-2025
हिमाचल प्रदेश के पच्छाद क्षेत्र के बनी बखोली पंचायत के ढंगयार (बघोर) गांव के पास लगे स्टोन क्रशर में धोखाधड़ी को लेकर पच्छाद थाना में मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक राजेंद्र राणा की पत्नी और बेटे सहित अन्यों के खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ है। पच्छाद पुलिस के अनुसार ढंगयार गांव के पास किंग स्टोन माइनस एंड मिनरल्स में हिस्सेदारी में विवाद और धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस ने बताया कि पच्छाद क्षेत्र की बनी बखोली पंचायत के ढंगयार गांव के पास बघोर गांव में किंग स्टोन माइनस एंड मिनरल्स में हिस्सेदारी को लेकर एक विवाद सामने आया है, जिसमें धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज किया गया है।
अनिल चौहान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि अभिषेक राणा, अनीता राणा, कमलेश कुमार और अन्य ने मिलकर उन्हें धोखा दिया और जेसीबी मशीन भी चोरी कर ली है। शिकायत के अनुसार अभिषेक राणा और अनीता राणा को 25 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भागीदार के रूप में तैयार किया गया था, लेकिन उन्होंने उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी राजगढ़ वीएस नेगी ने बताया कि अनिल चौहान की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिषेक राणा, अनीता राणा, कमलेश कुमार और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज करने का बाद पुलिस जांच में जुट गई है। इस मामले की पुलिस गहनता से आंच कर रही है। फिलहाल, इस मामले में इससे ज्यादा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
What's Your Reaction?






