फ्रॉड मामले में पावंटा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता , आरोपी पंजाब से गिरफ्तार 

पांवटा साहिब थाने में देर शाम एक मामला दर्ज हुआ, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि गुरमीत सिंह नामक व्यक्ति ने उसे 35 लाख रुपए देने थे जिसके बदले में गुरमीत सिंह ने शिकायतकर्ता को बैंक चेक दिए थे , लेकिन जब शिकायतकर्ता बैंक पहुंचा तो बैंक अधिकारियों ने उसे बताया कि चेक पर लिखी तिथि से पहले ही गुरमीत का खाता बंद हो चुका है

Dec 11, 2024 - 21:29
 0  22
फ्रॉड मामले में पावंटा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता , आरोपी पंजाब से गिरफ्तार 

यंगवार्ता न्यूज़ -  पांवटा साहिब 11-12-2024

पांवटा साहिब थाने में देर शाम एक मामला दर्ज हुआ, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि गुरमीत सिंह नामक व्यक्ति ने उसे 35 लाख रुपए देने थे जिसके बदले में गुरमीत सिंह ने शिकायतकर्ता को बैंक चेक दिए थे , लेकिन जब शिकायतकर्ता बैंक पहुंचा तो बैंक अधिकारियों ने उसे बताया कि चेक पर लिखी तिथि से पहले ही गुरमीत का खाता बंद हो चुका है।
डीएसपी अदिति सिंह ने बताया की जांच के दौरान लुधियाना निवासी आरोपी गुरमीत को गिरफ्तार कर 04 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। वहीं 20 से अधिक अन्य लोगों ने भी गुरमीत सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिन्होंने कई लोगों को इसी तरह के बैंक चेक दिए हैं,आरोपी को आज न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और आगे की जांच जारी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow