हिमाचल कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की पत्नी से दस लाख रुपये की ठगी,मामला दर्ज 

हिमाचल कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की पत्नी से दस लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर शिमला पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज

May 6, 2025 - 13:17
 0  19
हिमाचल कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की पत्नी से दस लाख रुपये की ठगी,मामला दर्ज 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    06-05-2025

हिमाचल कैडर के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की पत्नी से दस लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर शिमला पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि असम के गुवाहाटी में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने विश्वास में लेकर यह रकम उधार ली थी, लेकिन अब वह पैसे लौटाने से साफ मना कर रही है। 

शिकायत कर्ता महिला ने छोटा शिमला थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार यह घटना उस समय की है जब शिकायतकर्ता महिला के पति 2020 से 2022 तक गुवाहाटी (असम) में तैनात थे। उसी दौरान गुवाहाटी में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये उधार लिए थे।
शिकायत के मुताबिक आरोपी महिला ने उन्हें भरोसे में लेकर कहा था कि यह रकम वह जल्द ही लौटा देगी। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उसने रकम वापस नहीं की और अब जब उनसे संपर्क किया जाता है तो वह पैसों को लौटाने से इनकार कर रही है। इस धोखाधड़ी के बाद आईपीएस की पत्नी ने कानूनी रास्ता अपनाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।


शिमला पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है और संभव है कि जल्द ही उसे पूछताछ के लिए बुलाया जाए या समन भेजा जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow