खेल खेलो , नशा छोड़ो , थीम के साथ नाहन चौगान में 13 से 22 फ़रवरी तक होगा सिरमौर क्रिकेट कप का आयोजन 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब की ओर से खेल खेलो , नशा छोड़ो थीम के साथ नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में सिरमौर क्रिकेट कप का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का मकसद युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करना और उन्हें नशे से दूर कर सकारात्मक दिशा देना है। प्रतियोगिता को लेकर आज सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों ने नाहन में मीडिया से बातचीत की

Jan 9, 2026 - 19:28
 0  6
खेल खेलो , नशा छोड़ो , थीम के साथ नाहन चौगान में 13 से 22 फ़रवरी तक होगा सिरमौर क्रिकेट कप का आयोजन 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   09-01-2026
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब की ओर से खेल खेलो , नशा छोड़ो थीम के साथ नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में सिरमौर क्रिकेट कप का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का मकसद युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करना और उन्हें नशे से दूर कर सकारात्मक दिशा देना है। प्रतियोगिता को लेकर आज सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों ने नाहन में मीडिया से बातचीत की। मीडिया से बात करते हुए सिरमौर यू थैंक्स स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारी ओपी ठाकुर ने बताया कि 13 फरवरी से 22 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तर भारत के 9 राज्यों की कुल 64 टीमें हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़कर नशे जैसी बुराइयों से दूर रखना है। 
उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 3 लाख 11 हजार रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी, जबकि उपविजेता को 1 लाख 55 हजार रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी 11-11 हजार रुपये की नकद राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी। आयोजकों को उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट युवाओं के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा और भविष्य में युवाओं को नशे से दूर रखने के मकसद से अन्य खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 3,11000+ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 155,000 और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। सेमीफाइनल में दो टीमों को तीसरा एवं चौथा पुरस्कार 11000/- रुपए तथा साथ ही मैन ऑफ द सीरीज़ को विशेष स्पोर्ट्स साइकिल दी जाएगी। 
ओपी ठाकुर ने बताया कि आयोजनों का मुख्य उद्देश्य युवाओं में जागरूकता बढ़ाना , नशे से दूर रखना तथा खेलों के प्रति रुचि विकसित करना है। भविष्य में क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन , कबड्डी , वॉलीबॉल व फुटबॉल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 8500 रुपए निर्धारित किया गया है जबकि टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होंगे पहली 64 टीमों के प्रवेश मिलेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए टीमों को पहले 3000 रुपए फीस जमा करवाकर अपनी टीम के लिए स्लॉट बुक करना होगा तथा बाकी शेष एंट्री फीस की राशि ग्राउंड में ली जाएगी। इस अवसर पर शानू ठाकुर , राम लाल , रूप सिंह आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow