जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत भरमौर और पांगी में विकसित होंगे होम स्टे : उपायुक्त 

उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत जनजातीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गांवों में होम स्टे विकसित किए जाएंगे। वे आज राष्ट्रीय सूचना केंद्र में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे

Aug 21, 2025 - 19:20
 0  4
जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत भरमौर और पांगी में विकसित होंगे होम स्टे : उपायुक्त 

यंगवार्ता न्यूज़ - चम्बा  21-08-2025
उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि भारत सरकार की स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत जनजातीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गांवों में होम स्टे विकसित किए जाएंगे। वे आज राष्ट्रीय सूचना केंद्र में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। 
उन्होंने बताया कि जिला के जनजातीय क्षेत्रों भरमौर और पांगी में होम स्टे विकसित करने के उद्देश्य से पर्यटन संभावित गांवों के क्लस्टर बनाए जाएंगे। प्रत्येक क्लस्टर में 4 से 5 गांव शामिल होंगे और प्रत्येक क्लस्टर से 6 से 10 आवेदनों को स्वीकृत किया जाएगा। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनजातीय क्षेत्रों में विकसित किए जाने वाले होम स्टे की औपचारिकताएं तय समय सीमा के भीतर पूर्ण की जाएं। 
उन्होंने बताया कि नए होम स्टे निर्माण के लिए 5 लाख और पुराने होम स्टे के मरम्मत कार्य के लिए 3 लाख की धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी तथा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए। वहीं जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा और नोट ऑन मैप से मनुज शर्मा भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow