ढोंगी बाबाओं पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा,लोगों को आकर्षित करने वाले सात बेहरूपी गिरफ्तार

उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में धार्मिक आस्था की आड़ में लोगों को भ्रमित कर ठगी और उकसावे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने साधु-संतों का भेष धारण कर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना दिखाकर स्थानीय लोगों और यात्रियों को आकर्षित करने वाले सात बेहरूपी बाबाओं को गिरफ्तार

Dec 21, 2025 - 00:23
 0  4
ढोंगी बाबाओं पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा,लोगों को आकर्षित करने वाले सात बेहरूपी गिरफ्तार

न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार   20-12-2025

उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में धार्मिक आस्था की आड़ में लोगों को भ्रमित कर ठगी और उकसावे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने साधु-संतों का भेष धारण कर तंत्र-मंत्र, जादू-टोना दिखाकर स्थानीय लोगों और यात्रियों को आकर्षित करने वाले सात बेहरूपी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को जांच के दौरान ज्वालापुर क्षेत्र में इन ढोंगी बाबाओं की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। मौके पर भीड़ जुटने और स्थिति के बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को बीएनएसएस के अंतर्गत हिरासत में लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी साधु का भेष धरकर लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे थे, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना बनी हुई थी। समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने किसी भी अप्रिय स्थिति को टाल दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के निवासी शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow