दोस्त की लंबी उम्र के लिए युवक ने रखा करवाचौथ का व्रत , लहंगा पहनकर किया श्रृंगार

पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं और ऐसा सदियों से चला आ रहा है, लेकिन दोस्ती का एक अनोखा वाकया सामने आया है, जिसमें एक युवक ने दोस्त की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा और लहंगा पहन कर श्रृंगार भी किया। मध्य प्रदेश के भिण्ड जिला में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने दोस्त की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा

Oct 11, 2025 - 14:28
 0  8
दोस्त की लंबी उम्र के लिए युवक ने रखा करवाचौथ का व्रत , लहंगा पहनकर किया श्रृंगार
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  11-10-2025

पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं और ऐसा सदियों से चला आ रहा है, लेकिन दोस्ती का एक अनोखा वाकया सामने आया है, जिसमें एक युवक ने दोस्त की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा और लहंगा पहन कर श्रृंगार भी किया। मध्य प्रदेश के भिण्ड जिला में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने दोस्त की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। 
युवक ने न केवल महिलाओं की तरह सोलह श्रृंगार किया, बल्कि लहंगा पहनकर बाजार में पूजा सामग्री भी खरीदी। सदर बाजार में दुल्हन के लिबास में मोटरसाइकिल से निकले युवक को देखकर लोग हैरान रह गए। शुरू में लोगों को लगा कि कोई दुल्हन जा रही है, लेकिन पास जाकर पता चला कि वह युवक विनोद शर्मा है, जो अपने सबसे करीबी दोस्त गिरीश शर्मा की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत कर रहा है। विनोद ने कहा कि उसने दोस्त की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखा है। वह पत्नी धर्म निभाते हुए पूजा-अर्चना करेगा और करवा से जल अर्पित करने के बाद व्रत तोड़ेगा। 
हालांकि इस घटना को लेकर कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की है। विनोद शर्मा का कहना है कि दोस्ती या प्यार में कोई जेंडर या नियम नहीं होता। यह व्रत मेरे दोस्त के प्रति मेरी सच्ची भावना और समर्पण का प्रतीक है। लहंगा पहनना और छलनी से उसका चेहरा देखना मेरे लिए भावनात्मक पल है। यह पूरा आइडिया गिरीश का ही था, ताकि इस दोस्ती को हमेशा यादगार बनाया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow