करियर अकैडमी स्कूल की छात्राएं खेलेगी स्टेट , अकादमी की नौ छात्राओं का राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए हुआ चयन

हाल ही में जिला सिरमौर की जिला स्तरीय अंडर-19 टूर्नामेंट अकाल अकादमी बडू साहिब में संपन्न हुई। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला सिरमौर की विभिन्न स्कूलों की अंडर -19 छात्राओं ने हिस्सा लिया। अकाल अकादमी बडू साहिब में आयोजित इस प्रतियोगिता में कैरियर अकादमी स्कूल नाहन की 22 छात्राओं ने हिस्सा लिया

Oct 11, 2025 - 19:46
Oct 11, 2025 - 20:06
 0  6
करियर अकैडमी स्कूल की छात्राएं खेलेगी स्टेट , अकादमी की नौ छात्राओं का राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए हुआ चयन
 
 यंगवार्ता न्यूज़  - नाहन  11-10-2025
हाल ही में जिला सिरमौर की जिला स्तरीय अंडर-19 टूर्नामेंट अकाल अकादमी बडू साहिब में संपन्न हुई। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला सिरमौर की विभिन्न स्कूलों की अंडर -19 छात्राओं ने हिस्सा लिया। अकाल अकादमी बडू साहिब में आयोजित इस प्रतियोगिता में कैरियर अकादमी स्कूल नाहन की 22 छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिनमें से नौ छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 14 से 16 अक्टूबर तक बिलासपुर में आयोजित की जाएगी। 
कैरियर अकादमी स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए कैरियर अकादमी स्कूल की वर्षा और वंदना का चयन बास्केटबॉल के लिए , अपूर्व , तुपुर राणा ,  वंशिका , सृष्टि और सारण्य का फुटबॉल के लिए , नव्या टेबल टेनिस , जबकि अपूर्वा का चयन जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में रिया , वंशिका , तन्वी और वर्षा ने 4 x 100 मीटर रिले रेस में कांस्य पदक प्राप्त किया है , जबकि अपूर्वा ने जैवलिन थ्रो स्पर्धा में रजत पदक जीता है। सोलंकी ने कहा कि छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए पूरे स्कूल में हर्ष का माहौल है।  
कैरियर अकादमी के अध्यक्ष एसएस राठी ने कहा कि करियर अकादमी स्कूल हमेशा ही शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी महत्व देता है , जिसके चलते स्कूल की प्रतिभाएं आए दिन बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अकादमी की डायरेक्टर मधुलिका राठी ने छात्रों की इस छात्रों की उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि बालिकाओं का आत्मविश्वास और अनुशासन ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। अकादमी के मनोज राठी ने छात्रों की उपलब्धि के लिए अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बताया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow