आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में 10 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा देश भर में शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है जिसके तहत कई स्थानों पर हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में 10 जनवरी को जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान में विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है

Jan 6, 2026 - 20:19
 0  14
आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में 10 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  06-01-2026
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा देश भर में शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है जिसके तहत कई स्थानों पर हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में 10 जनवरी को जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान में विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। 
विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजन को लेकर नाहन में आज आयोजन समिति के सदस्य पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। समिति के संयोजक प्रदीप शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे और आयोजक समिति द्वारा सम्मेलन द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में मुख्य रूप से हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर प्रबोधानन्द गिरि विशेष रूप से शिरकत करेंगे साथ ही कई अन्य बड़े हिन्दू संगठनों से जुड़े नेताओं के विचार सुनने को मिलेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow