नेपाल में हिंसा के चलते हिमाचल में रह रहे नेपाली लोग अपने परिवार को लेकर परेशान
नेपाल में हिंसा के बीच हिमाचल में रह रहे नेपाली लोगों को अपने परिवारों की चिंता सता रही है। फोन पर संपर्क में व्यवधान के चलते परिजनों से बातचीत न होने से नेपाली लोग परेशान

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-09-2025
नेपाल में हिंसा के बीच हिमाचल में रह रहे नेपाली लोगों को अपने परिवारों की चिंता सता रही है। फोन पर संपर्क में व्यवधान के चलते परिजनों से बातचीत न होने से नेपाली लोग परेशान हैं। हिमाचल से नेपाल के बॉर्डर टनकपुर जाने वाली बसें एक सप्ताह से खाली दौड़ रही हैं।
सेब सीजन के दौरान इन दिनों प्रदेश के सेब बाहुल्य क्षेत्रों में एक लाख से अधिक नेपाली श्रमिक मौजूद हैं। कोटखाई में रहने वाले नेपाली प्रकाश चंद का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से नेपाल में हालात तनावपूर्ण हैं। बुधवार तक फोन सेवाएं पूरी तरह प्रभावित थीं।
सेब सीजन के लिए नेपाल के जाजरकोट जिला से पांच साथियों के साथ आए नेपाली ललित गोसाईं का कहना है कि वीडियो कॉल पर बात नहीं हो पा रही है। मीडिया में आ रही खबरें परेशान करने वाली हैं। शिमला में रह रहे नेपाली समाज के हरि प्रसाद का कहना है कि नेपाल में बेकाबू होते हालात के बीच शहर में रह रहे नेपाली चिंतित हैं।
नेपाल में अपने स्वजनों से संपर्क कर वहां की स्थिति का जानकारी ले रहे हैं। हरि प्रसाद का कहना है कि नेपाल के घटनाक्रम के लिए वहां की सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं। नेपाल में उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और युवा वर्ग की अनदेखी के विरुद्ध आक्रोश भड़का है। नेपाली समाज के पूर्व अध्यक्ष शिवलाल का कहना है कि नेपाल में चल रहे हिंसक आंदोलन के बीच हिमाचल में रह रहे लोग परिजनों की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं।
नेपाल में जल्द शांति व स्थिति में सुधार के लिए प्रार्थना की जा रही है। एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक शिमला देवासेन नेगी ने बताया कि टनकपुर जाने वाली बसों में इन दिनों ऑक्यूपेंसी बहुत कम चल रही है। नेपाल में हिंसा के कारण माहौल बहुत खराब है। सेब सीजन के लिए आए नेपाली दिवाली से पहले वापस लौटते हैं। उम्मीद है तब तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।
नेपाल के शहरी क्षेत्रों में हिंसा भड़की है जिससे हिमाचल में रह रहे नेपाली समाज के लोग परेशान हैं। करीब एक हफ्ते बाद फोन सेवाएं बहाल हो पाई है लेकिन स्थिति सामान्य होने में अभी समय लगेगा। हिमाचल में रहने वाले सभी नेपाली भाई बहनों से संयम बरतने की अपील की जा रही है।
What's Your Reaction?






