पर्यावरण संरक्षण को आगे आया शिशु विद्या निकेतन स्कूल , गौशाला के समीप किया पौधरोपण

जिला मुख्यालय नाहन स्थित शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। हर वर्ष स्कूल द्वारा शहर के आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण किया जाता है, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।

Aug 19, 2025 - 19:39
 0  3
पर्यावरण संरक्षण को आगे आया शिशु विद्या निकेतन स्कूल , गौशाला के समीप किया पौधरोपण

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  19-08-2025

जिला मुख्यालय नाहन स्थित शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। हर वर्ष स्कूल द्वारा शहर के आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण किया जाता है, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। 
शिशु विद्या निकेतन स्कूल नाहन के प्रधानाचार्य कुंदन ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को स्कूल के छात्र-छात्राओं ने गौशाला के समीप बोगरिया में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि इस पौधारोपण अभियान में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कुंदन ठाकुर ने कहा कि शिशु विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ गैर शिक्षक गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। 
उन्होंने कहा कि जहां स्कूल में छात्रों को मौलिक शिक्षा और संस्कार युक्त शिक्षा दी जाती है , वहीं गैर शिक्षण गतिविधियों में सांस्कृतिक गतिविधियां , खेल गतिविधियों एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण और सफाई अभियान जैसे कई कार्यक्रम स्कूल द्वारा चलाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को छात्रों ने गौशाला के समीप बोगरिया में पौधारोपण किया , जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधों को लगाया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow