विद्युत उपमंडल धौलाकुआं में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जोरों पर,क्षेत्र में लगाए जाने 16000 स्मार्ट मीटर
जिला सिरमौर के विद्युत मंडल धौलाकुआं में विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य इन दिनों जोरों पर है । क्षेत्र में 16000 स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। अभी तक विभाग 700 से ज्यादा स्मार्ट मीटर इंस्टॉल कर चुका

कुछ लोग स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रमित, मीटर लगाने में कर रहे बाधा उत्पन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-04-2025
जिला सिरमौर के विद्युत मंडल धौलाकुआं में विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य इन दिनों जोरों पर है । क्षेत्र में 16000 स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। अभी तक विभाग 700 से ज्यादा स्मार्ट मीटर इंस्टॉल कर चुका है। दूसरी और कुछ क्षेत्रों में लोग स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर भ्रमित है और विभाग द्वारा किए जा रहे कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
ऐसे लोगों से लगातार विद्युत विभाग सहयोग की भी अपील कर रहा है। मीडिया से बात करते हुए विद्युत उपमंडल धौलाकुआं के एसडीओ सुमित चौधरी ने बताया कि धौलाकुआं, गिरीनगर, मिश्रावाला, माजरा व कोलर आदि क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है।
विभाग ने क्षेत्र में 16000 मीटर लगाने हैं। जिसके लिए संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अभी तक 700 से ज्यादा मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उपभोक्ताओं को और बेहतर सुविधाएं मिलेगी।
What's Your Reaction?






