नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर पदयात्रा का आयोजन
भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय की स्वायत्त संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश ने आज 11 अप्रैल 2025 को राज्य स्तरीय पद यात्रा का आयोजन किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-04-2025
भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय की स्वायत्त संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश ने आज 11 अप्रैल 2025 को राज्य स्तरीय पद यात्रा का आयोजन किया। शिमला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हरीश जनारथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
उन्होंने चौड़ा मैदान शिमला में भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और कहा कि हमारा संविधान इस देश और इसके नागरिक की आत्मा है और प्रत्येक नागरिक को अपने मौलिक कर्तव्यों और अपने मौलिक अधिकारों को जानना चाहिए।
सभी युवाओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली। शिमला के विधायक हरीश जनारथा ने आईटीआई शिमला से भीम पद यात्रा को हरी झंडी दिखाई। आईटीआई शिमला से अंबेडकर चौक चौड़ा मैदान तक पदयात्रा का आयोजन किया गया।
इरा प्रभात राज्य निदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन हिमाचल प्रदेश ने चौड़ा मैदान शिमला में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और कहा कि बाबा साहब अंबेडकर युवाओं और देश के हर नागरिक के आदर्श हैं।
हमें अपने हर अधिकार को जानना चाहिए और जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल करना चाहिए। हमें इस देश के अच्छे नागरिक के रूप में अपने मौलिक कर्तव्यों और नैतिक जिम्मेदारी का पालन करना चाहिए। इसके साथ उन्होंने माननीय विधायक और अन्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया।
आईटीआई शिमला के छात्र और विभिन्न स्कूलों के एनसीसी कैडेट इस पद यात्रा का हिस्सा थे। इस कार्यक्रम में उर्मिला पार्षद अन्नाडेल, प्रीत पाल मट्टू, अध्यक्ष भीम सभा हिमाचल प्रदेश, विजय कुमार, सहायक निदेशक एनवाईकेएस हिमाचल प्रदेश, मनीषा शर्मा जिला युवा अधिकारी शिमला, ओम प्रकाश, प्रशिक्षक आईटीआई, निशा प्रशिक्षक आईटीआई शिमला और अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






