कंगना पर मंत्री हर्षवर्धन चौहान का बयान, कंगना कलाकार मनोरंजन का साधन उन्हें गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं

मंडी लोकसभा सांसद कंगना रनौत पर हिमाचल सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पलटवार किया है. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कंगना कलाकार और मनोरंजन का साधन है उन्हें गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं

Apr 11, 2025 - 15:33
Apr 11, 2025 - 15:51
 0  38
कंगना पर मंत्री हर्षवर्धन चौहान का बयान, कंगना कलाकार मनोरंजन का साधन उन्हें गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं

यंगवार्ता  न्यूज़ - शिमला    11-04-2025

मंडी लोकसभा सांसद कंगना रनौत पर हिमाचल सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पलटवार किया है. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कंगना कलाकार और मनोरंजन का साधन है उन्हें गंभीरता से लेने की आवश्यकता नहीं। 

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सांसद कंगना रनौत पर पलटवार करते हुए कहा कि कंगना कलाकार हैं और राजनीतिक मंचों पर अभी भी कलाकार वाली भूमिका निभा रही हैं. उनने एक राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं है. उन्होंने 3 महीने से बिल नहीं चुकाया था. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार को भेड़िए की संज्ञा दे कर वह केवल सनसनी फैलाना चाहती हैं। 

हर्षवर्धन ने कंगन को रसिया देते हुए कहा कि उन्हें एक सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए और क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत कलाकार हैं मनोरंजन का साधन है ऐसे में उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए नहीं लेना चाहिए। 

अहमदाबाद में हुए कांग्रेस अधिवेशन से शिमला लौटे उद्योग मंत्री ने कहा कि देशभर में कांग्रेस को मज़बूत करने के लिए मंथन हुआ है. हर्षवर्धन चौहान ने कहा पार्टी ने तय किया है कि टिकट वितरण को लेकर पार्टी जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा गया है जिस पर पार्टी आला कमान निर्णय करेगा। 

वहीं, अवैध खनन और उद्योगों की बिजली सब्सिडी को लेकर उद्योग मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश में अवैध खनन रोकने के लिए नई नीति लाई है. कही जगहों पर छापेमारी की गई और मशीनें ज़प्त की गई है। 

वहीं बिजली सब्सिडी के मामले पर उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्योगों को 40 पैसे प्रति यूनिट सब्सिडी दी गई है. साथ ही उद्योगों की ओर से नाइट सब्सिडी को पुनः देने की मांग की गई है. सरकार इस पर विचार कर रही है मामला मुख्यमंत्री के पास विचाराधीन है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow