केंद्र से हिमाचल के लिए आई स्कीमों के लिए आए बजट का ब्याज अपने पास ले जा रहा आरबीआई : सीएम
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि केंद्र से हिमाचल प्रदेश के लिए आई स्कीमों के लिए आए बजट का ब्याज आरबीआई अपने पास ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसएनए स्पर्श स्कीम के तहत खोले खातों का ब्याज केंद्र को नहीं दिया गया तो अगला बजट नहीं देने की चेतावनी मिलती

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-08-2025
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि केंद्र से हिमाचल प्रदेश के लिए आई स्कीमों के लिए आए बजट का ब्याज आरबीआई अपने पास ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसएनए स्पर्श स्कीम के तहत खोले खातों का ब्याज केंद्र को नहीं दिया गया तो अगला बजट नहीं देने की चेतावनी मिलती है। केंद्र सरकार से चिट्ठी आती है कि ब्याज नहीं दिया तो अगला पैसा नहीं मिलेगा।
भारत सरकार से जो स्कीमें हिमाचल प्रदेश के लिए आती हैं, उनका बजट बैंकों में जमा होने की स्थिति में राज्य को ब्याज नहीं मिलता है। उसके बारे में केंद्र सरकार से चिट्ठी आती है कि ब्याज नहीं दिया गया तो अगला पैसा नहीं दिया जाएगा। एसएनए स्पर्श स्कीम के तहत खोले गए विभागों के खातों का ब्याज भारत सरकार को देना होता है।
सुक्खू ने कहा कि बैंकों में कई वर्षों से बंद पड़े सरकारी खाते पैसा जमा करवाकर चालू करवाए जाएंगे। अधिक ब्याज देने वाले बैंकों में ही सरकारी विभागों का पैसा जमा करवाया जाएगा। प्रश्नकाल के दौरान विधायक केवल सिंह पठानिया के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंकों में विभिन्न विभागों की एफडी से 500 करोड़ रुपये का ब्याज सरकार की ट्रेजरी में जमा हो गया है।
इधर, सीएम ने कहा कि पर्यटन विकास निगम के किसी भी होटल या रेस्टोरेंट का निजीकरण करने का सरकार का कोई विचार नहीं है। पर्यटन विकास निगम ही सभी होटलों और रेस्टोरेंट का संचालन करेगा। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा के प्रश्न के लिखित उत्तर में मुख्यमंत्री ने सदन में यह जानकारी दी।
What's Your Reaction?






