आयुष काढा प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार , आयुर्वेद अस्पताल नाहन व पांवटा साहिब में शुरू हुई क्वाथ शाला : डॉ. इंदु शर्मा
जिला आयुर्वेद अधिकारी सिरमौर डॉ. इंदु शर्मा ने जानकरी देते हुए बताया कि आयुर्वेद चिकित्सालय नाहन व पांवटा साहिब में क्वाथ शाला प्रारम्भ कर दी गई है , जहां सामान्य जन की इम्युनिटी बढाने के लिए आयुष काढा, मधुयष्ठी कषाय सहित अन्य काढ़े बनाकर पिलाए जा रहे है
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-02-2025
What's Your Reaction?

