मेस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन का बड़ा फैसला, विश्रामगृह में बैठक,सिरमौर बनेगा मास्टर्स स्पोर्ट्स का गढ़
पांवटा साहिब स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में रविवार को 11 बजे मेस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन (MSA) की अहम बैठक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत में एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य एवं सेवानिवृत्त PET श्री रमेश राठौर के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 21-09-2025
पांवटा साहिब स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में रविवार को 11 बजे मेस्ट्रो स्पोर्ट्स एसोसिएशन (MSA) की अहम बैठक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत में एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य एवं सेवानिवृत्त PET रमेश राठौर के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में मास्टर्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिया गया कि यह आयोजन इस वर्ष पांवटा साहिब, जिला सिरमौर में होगा। इसमें 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष व महिलाएं एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, साइकिलिंग, टेबल टेनिस और शतरंज जैसे खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे।
बैठक में यह भी तय हुआ कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य उम्रदराज़ खिलाड़ियों को फिटनेस की ओर प्रेरित करना और युवाओं को नशा छोड़ खेलों से जोड़ना रहेगा। राज्यभर में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
What's Your Reaction?






