कौलावाला भूड़ में 147 रोगियों की निशुल्क जाँच और निशुल्क दवाइयाँ की वितरित

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 21-09-2025
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने रविवार को नाहन विधानसभा के कौलावाला भूड़ में "फ्री मेडिकल चेकअप कैंप" का शुभारम्भ किया।
प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा अवसर पर भाजपा द्वारा इस मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि इस कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सक जिसमें स्त्री रोग, सर्जरी, नेत्र, मेडिसिन शामिल हैं भाग लिया। कैंप में और 147 से अधिक रोगियों की जाँच गई। शिविर में आने वाले सभी रोगियों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। डॉ. बिंदल ने जानकारी दी कि सेवा पखवाड़ा के अवसर पर 120 निर्धन परिवारों को राशन किट वितरित किये गए जिसमें राशन के साथ कंबल भी शामिल है।
डॉ. बिंदल ने बताया कि एक हजार फर्स्टऐड किट शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को निशुल्क बाँटे गए। श्री साईं हॉस्पिटल के सौजन्य से मेडिकल कैंप का आयोजन कैंप का आयोजन श्री सांई हॉस्पिटल, नाहन के सौजन्य से भाजपा मंडल माता त्रिलोकपुर, द्वारा किया गया।
उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री तपेन्दर शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सुशील शर्मा, पंचायत प्रधान रीतू चौधरी, उप प्रधान अनिल ठाकुर, बीडीसी सदस्य परमिता शर्मा, युवा मोर्चा के गोवर्धन, राजीव चौधरी, पूर्व प्रधान महेन्दर पाल, प्रधान संदीपक, भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






