पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने गिरिपार क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
गिरिपार क्षेत्र के अंबोया पंचायत के अम्बोया खड़, और हटवाल, खड़ में 5 घराट मलबे में दब गए। जिससे एक आदमी की घराट के अंदर मलबे मै दबने से मौत हो गई। वहीं राजपुर पंचायत के दाना गाँव मैं बादल फटने से पूरा दाना गाँव को भारी नुकसान
यंगवार्ता न्यूज़ - अंबोया 01-10-2024
गिरिपार क्षेत्र के अंबोया पंचायत के अम्बोया खड़, और हटवाल, खड़ में 5 घराट मलबे में दब गए। जिससे एक आदमी की घराट के अंदर मलबे मै दबने से मौत हो गई। वहीं राजपुर पंचायत के दाना गाँव मैं बादल फटने से पूरा दाना गाँव को भारी नुकसान हुआ है। जिससे भविष्य मै भी खतरा बना हुआ है। क्षेत्र मैं सड़के, पीने का पानी, बिजली की सप्लाई बन्द है।
सुखराम चौधरी ने वहा जाकर लोगो आश्वासन दिलाया कि आपको हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी और प्रशासन से भी बात की ओर तत्काल प्रभाव से हर संभव प्रयास और जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने की बात कहीं।
पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित सभी सड़को को जल्द दुरुस्त करने को भी विभाग को कहा ताकि लोगो को कोई दिक्कत ना हो। जल शक्ति विभाग को भी जल्द पीने के पानी की पाइप लाइनों को दुरुस्त करने के आदेश दिए और कहा की आंजभोज के क्षेत्र वासियों को पीने के पानी और बिजली की समस्या का जल्द समाधान करने को कहा।
साथ ही मृतक के परिवार वालों को भी इस दुख की घड़ी को सहन करने का दिलासा दिया और सरकार से हर संभव मदद दिलवाने की भी बात कही।
What's Your Reaction?