बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने अमृतसर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को अमृतसर पहुंचे और वह अमृतसर एयरपोर्ट से अजनाला के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वह बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे

Sep 15, 2025 - 12:09
 0  4
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने अमृतसर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

न्यूज़ एजेंसी - अमृतसर    15-09-2025

पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को अमृतसर पहुंचे और वह अमृतसर एयरपोर्ट से अजनाला के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वह बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी, रामदास, अजनाला में मत्था टेकेंगे। इसके पश्चात सुबह 11:45 बजे: गुरचक, डेरा बाबा नानक, गुरदासपुर में किसानों के साथ बातचीत करेंगे। 

बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे और मकोरा, दीना नगर, गुरदासपुर में स्थानीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। कांग्रेस नेता का पंजाब में आई बाढ़ के बाद यह पहला दौरा हैं। गुरुद्वारा में श्री गांधी सेवा कर रहे संगत से बातचीत करेंगे और पीड़ित परिवारों की परेशानियों को सुनेंगे। 

इसके साथ ही वह राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे और स्थानीय प्रशासन एवं संगठनों से मिलकर राहत सामग्री तथा पुनर्वास कार्यों की स्थिति पर चर्चा करेंगे।इसके बाद राहुल गांधी गुरदासपुर जाएंगे, जहां वे बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे। 

स्थानीय लोगों और किसानों से सीधे संवाद कर जानेंगे कि उन्हें किस प्रकार की मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसके बाद कांग्रेस नेता गुरदासपुर में दीना नगर जाएंगे जहां ग्रामीणों से संवाद करेंगे। दौरे के बाद राहुल गांधी शाम तक दिल्ली लौट जाएंगे। राहुल गांधी जिस गाड़ी में सवार हैं उसे खुद पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow