भारत विकास परिषद सोलन ने सेवा भारती छात्रावास डगशाई को भेंट की वाशिंग मशीन
भारत विकास परिषद सोलन द्वारा सेवा भारती छात्रावास डगशाई में रविवार को प्रोजेक्ट चेयरमैन कर्नल अरुण कैंथला की अध्यक्षता में अन्नपूर्णा कार्यक्रम का आयोजन किया।इस अवसर पर उन्होंने भारत विकास परिषद , अन्नपूर्णा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। मंच का संचालन डा.रामगोपाल शर्मा ने किया। भारत विकास परिषद सोलन द्वारा सेवा भारती छात्रावास के संचालक को एक वाशिंग मशीन और दो इलेक्ट्रिक प्रेस भेंट की गई
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 16-11-2025
भारत विकास परिषद सोलन द्वारा सेवा भारती छात्रावास डगशाई में रविवार को प्रोजेक्ट चेयरमैन कर्नल अरुण कैंथला की अध्यक्षता में अन्नपूर्णा कार्यक्रम का आयोजन किया।इस अवसर पर उन्होंने भारत विकास परिषद , अन्नपूर्णा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। मंच का संचालन डा.रामगोपाल शर्मा ने किया। भारत विकास परिषद सोलन द्वारा सेवा भारती छात्रावास के संचालक को एक वाशिंग मशीन और दो इलेक्ट्रिक प्रेस भेंट की गई। वाशिंग मशीन ब्रिज मोहन सरकेक और दो प्रेस डॉ. एसएस परमार द्वारा भारत विकास परिषद सोलन के माध्यम से दान स्वरूप दी गई।
What's Your Reaction?

