हंस फाउंडेशन की मेडिकल मोबाइल यूनिट ने म्याऊन गांव में 85 वर्षीय महिला के घर जाकर की स्वास्थ्य जांच
हंस फाउंडेशन की मेडिकल मोबाइल यूनिट ने धधोगी पंचायत के म्याऊन गांव में 85 वर्षीय महिला के घर जाकर स्वास्थ्य जांच की। महिला उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी,आंखों से देख नहीं पाती थी और चलने में असमर्थ थी
यंगवार्ता न्यूज़ - अर्की 20-11-2024
हंस फाउंडेशन की मेडिकल मोबाइल यूनिट ने धधोगी पंचायत के म्याऊन गांव में 85 वर्षीय महिला के घर जाकर स्वास्थ्य जांच की। महिला उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी,आंखों से देख नहीं पाती थी और चलने में असमर्थ थी। हंस फाउंडेशन की टीम ने उनकी स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक उपचार प्रदान किया।
इस टीम में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी उमा ठाकुर,चिकित्सा अधिकारी शिल्पा ठाकुर और फार्मासिस्ट उमा भारती शामिल थे। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी उमा ठाकुर ने बताया कि यह हंस फाउंडेशन की एक पहल है,जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए काम करती है।
हंस फाउंडेशन की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को दूर करने में मदद कर रही है। यह संगठन न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता है, बल्कि मरीजों के घर जाकर भी उनकी स्वास्थ्य जांच करता है।
What's Your Reaction?