नाहन में ऑल इंडिया मदनपाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज
जिला मुख्यालय नाहन में आज ऑल इंडिया मदनपाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज हो गया है । प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने किया
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए बना रही नई-नई योजनाएं
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-11-2024
जिला मुख्यालय नाहन में आज ऑल इंडिया मदनपाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज हो गया है । प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने किया। प्रतियोगिता में नॉर्दर्न इंडिया की टीमें भाग लेने पहुंची है।
खेलो इंडिया अभियान के तहत युवाओं को नशे से दूर करते हुए खेलों की ओर प्रोत्साहित करने का नाहन के विधायक अजय सोलंकी एवं फुटबॉल एसोसिएशन ने यह प्रतियोगिता शुरू कर एक प्रयास किया है।
मीडिया से रूबरू हुए हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जहां चारों दिशाओं में प्रदेश को विकास के लिए योजनाओं के साथ आगे बढ़ा रहे हैं उसके साथ ही उनकी नजर शिक्षा में खेलों में स्वास्थ्य में भी निरन्तर है।
इसी कड़ी में प्रदेश सरकार युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित करने के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की डाइट मनी में वृद्धि की है । उन्होंने कहा कि नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने अपने पिता जी की याद में इस प्रतियोगिता को शुरू किया है जो बेहद सराहनीय है।
What's Your Reaction?