मंडी में 198 लोगों का सफल रेस्क्यू , 357 प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में दिया आसरा : उपायुक्त मंडी

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने मंडी में आयोजित एक  पत्रकार वार्ता में बताया   30 जून और 1 जुलाई को आई भीषण आपदा के दौरान  उपायुक्त ने बताया कि आपदा के चलते कुल 14 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं जिनमें थूनाग में 6, करसोग में 5, बालीचौकी में 2 और धर्मपुर में एक शामिल है। चेलचौक-बगस्याड़ सड़क बहाल कर दी गई है और  जंजैहली को वाया करसोग जोड़ने वाली सड़क भी 4 जुलाई को दिन में बहाल हो जाएगी

Jul 3, 2025 - 19:21
 0  6
मंडी में 198 लोगों का सफल रेस्क्यू , 357 प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में दिया आसरा : उपायुक्त मंडी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow