रामपुर में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार 

शिमला के रामपुर उपमंडल के डकोलड़ क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। 24 वर्षीय अंजलि नामक युवती अपने किराये के कमरे में मृत अवस्था में पाई गई। प्रारंभिक तौर पर यह मामला संदिग्ध मौत का लग रहा था, लेकिन पुलिस जांच और मिले साक्ष्यों ने इस रहस्य से पर्दा हटा दिया

Aug 18, 2025 - 20:52
 0  33
रामपुर में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    18-08-2025

शिमला के रामपुर उपमंडल के डकोलड़ क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। 24 वर्षीय अंजलि नामक युवती अपने किराये के कमरे में मृत अवस्था में पाई गई। प्रारंभिक तौर पर यह मामला संदिग्ध मौत का लग रहा था, लेकिन पुलिस जांच और मिले साक्ष्यों ने इस रहस्य से पर्दा हटा दिया। पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, 14 अगस्त को रामपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि डकोलड़ क्षेत्र में अंजलि नाम की युवती अपने किराये के कमरे में मृत अवस्था में पड़ी है। सूचना मिलते ही थाना रामपुर से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता के परिजनों की मौजूदगी में घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। मृतका के शव का पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला में करवाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ-साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच की और इस दौरान कई अहम तथ्य सामने आए। 

मृतका के भाई अनिल कुमार (निवासी गांव केटू, डाकघर तकलेच, तहसील रामपुर, जिला शिमला) ने इस मामले में पुलिस को बयान दर्ज करवाए। भाई का आरोप…अनिल कुमार ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसकी बहन अंजलि की शादी सुशील पुत्र रोशन लाल (निवासी गांव और डाकघर देवठी, तहसील रामपुर, जिला शिमला, उम्र 25 वर्ष) के साथ हुई थी। 

उसने आरोप लगाया कि उसकी बहन की मौत के पीछे उसके पति सुशील का ही हाथ है। अनिल कुमार ने कहा कि उसे इस बात के ठोस सबूत भी मिले हैं।


सीसीटीवी से खुला राज…पुलिस ने पाया कि युवती के कमरे के पास की 13 अगस्त की सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि रात करीब 10 बजकर 46 मिनट पर आरोपी सुशील अपनी पत्नी अंजलि के कमरे में गया था और 11 बजकर 5 मिनट पर वहां से बाहर निकला। इसी आधार पर उसने आशंका जताई कि उसकी बहन की हत्या उसी ने की है।

पुलिस ने जब इस शिकायत और फुटेज की जांच की तो यह तथ्य सच साबित हुआ। घटनास्थल का निरीक्षण, सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया से यह स्पष्ट हो गया कि यह मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति सुशील के खिलाफ धारा 103 भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग दर्ज किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow