प्रदेश राज्य चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए आमंत्रित   

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर ने विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 27 अगस्त 2025 सुबह 10 बजे से 30 सितम्बर 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Aug 18, 2025 - 20:45
Aug 18, 2025 - 21:32
 0  32
प्रदेश राज्य चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए आमंत्रित   

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    18-08-2025

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर ने विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 27 अगस्त 2025 सुबह 10 बजे से 30 सितम्बर 2025 रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती के अंतर्गत जिन पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, उनमें हॉर्टिकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर, लेबोरेटरी असिस्टेंट, स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट, मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नीशियन ग्रेड-दो, फोटो टाइप सेटर ऑपरेटर, प्लेट मेकर (ऑफसेट), फ्लाई बॉय (ऑफसेट), प्रूफ रीडर, कॉपी होल्डर और ऑफसेट ऑपरेटर शामिल हैं। 

वेतनमान हिमाचल प्रदेश सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियम, 2022 के अनुसार होगा और प्रशिक्षु कर्मचारियों को शुरुआती वेतन का 60 प्रतिशत मानदेय मिलेगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। अन्य किसी भी माध्यम से भेजे गए आवेदन सीधे निरस्त कर दिए जाएंगे। आयोग के सचिव डॉ़ विक्रम महाजन ने कहा कि विस्तृत विज्ञापन, योग्यता, पात्रता शर्तें और आवेदन से संबंधित दिशा-निर्देश आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://hprca.hp.gov.in पर उपलब्ध हैं।

बागवानी विभाग में हॉर्टिकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर 38 पद, स्वास्थ्य विभाग में लेबोरेटरी असिस्टेंट के 2, मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नीशियन के 19 पद, भूमि रिकॉर्ड विभाग में स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट के तीन पद, प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग में फोटो टाइप सेटर ऑपरेटर के 5, प्लेट मेकर (ऑफसेट) का एक, फ्लाई बॉय (ऑफसेट) के 3 पद, प्रूफ रीडर के 2, कॉपी होल्डर 1 और ऑफसेट ऑपरेटर के 2 पद भरे जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow