समाज के सभी वर्ग प्रभावितों की सहायता के लिए आगे आएं : अपूर्व देवगन

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 09-07-2025
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने आज थुनाग में बताया कि जिला में आपदा प्रभावितों के लिए जिला के विभिन्न स्थानों पर 17 राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं, जो कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण तथा दूरदराज क्षेत्र में भी स्थापित किए गए हैं। इन राहत शिविरों का संचालन सरकारी भवनों में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में जिला प्रशासन द्वारा सरकार के सहयोग से प्रभावित लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिला मंडी में आई इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में कई स्वयंसेवी संस्थाओं तथा समाज सेवियों द्वारा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई भी संस्था या व्यक्ति खाने का सामान या अन्य घरेलू सामग्री का दान करना चाहते हैं, वे भ्यूली स्थित विपाशा सदन या जिला में संचालित राहत शिविर में ऐसी सामग्री दे सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त जो भी इस आपदा में श्रमदान करना चाहते हैं।
वे उपायुक्त कार्यालय मंडी या संचालित राहत शिविर में इंसीडेंट कमांडर से भी संपर्क कर सकते हैं। उपायुक्त ने समाज के सभी वर्गो के लोगों से आग्रह किया कि वह प्राकृतिक आपदा की घड़ी में प्रभावित लोगों की सहायता के लिए आगे आएं।
What's Your Reaction?






