सरकारी भूमि पर 45 हरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी,विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े
40 से 45 हरे-भरे पेड़ों को काट दिया गया, जबकि इस पूरे घटनाक्रम की भनक तक वन विभाग को नहीं लगी, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 11-01-2026
बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोचर घडीर में सरकारी भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध पेड़ कटाई का गंभीर मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां करीब 40 से 45 हरे-भरे पेड़ों को काट दिया गया, जबकि इस पूरे घटनाक्रम की भनक तक वन विभाग को नहीं लगी, जिससे विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गोचर भूमि लंबे समय से हरे-भरे पेड़ों से आच्छादित थी और अचानक इतनी बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई होना प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग के अधिकारी इस मामले में गहरी नींद में सोए हुए नजर आ रहे हैं और समय रहते निगरानी नहीं की गई।
ग्रामीणों में इस अवैध कटाई को लेकर भारी रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि यदि सरकारी भूमि पर इस तरह खुलेआम पेड़ों की कटाई होती रही और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में अतिक्रमण और अवैध गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और यह स्पष्ट किया जाए कि बिना विभागीय अनुमति के इतनी बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई कैसे की गई।
What's Your Reaction?

