सृजन-2025 में शंखनाद सामाजिक संगठन ने नवाजी 16 हस्तियां , प्रदान किया विशिष्ट सिरमौर गौरव सम्मान  

प्रदेशस्तर पर लेखन ,रंगमंच ,साहित्य ,संगीत ,मीडिया और समासेवा के लिए विगत दस -पन्द्रह वर्षों से उल्लेखनीय कार्य कर रहे शंखनाद सामाजिक संगठन ने नाहन में एक भव्य सम्मान समारोह में लेखन , कला , रंगमंच , साहित्य , पत्रकारिता और चित्रकला के क्षेत्र में प्रदेशस्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली 16 विभूतियों को शंखनाद विशिष्ट सम्मान सिरमौर गौरव से विभूषित किया

May 10, 2025 - 19:39
 0  13
सृजन-2025 में शंखनाद सामाजिक संगठन ने नवाजी 16 हस्तियां , प्रदान किया विशिष्ट सिरमौर गौरव सम्मान  
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  10-05-2025
प्रदेशस्तर पर लेखन ,रंगमंच ,साहित्य ,संगीत ,मीडिया और समासेवा के लिए विगत दस -पन्द्रह वर्षों से उल्लेखनीय कार्य कर रहे शंखनाद सामाजिक संगठन ने नाहन में एक भव्य सम्मान समारोह में लेखन , कला , रंगमंच , साहित्य , पत्रकारिता और चित्रकला के क्षेत्र में प्रदेशस्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली 16 विभूतियों को शंखनाद विशिष्ट सम्मान सिरमौर गौरव से विभूषित किया। संस्था के निदेशक डॉ.श्रीकांत अकेला और राज्यअध्यक्ष ललित शर्मा ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिमाचल प्रदेश कला , भाषा और संस्कृति अकादमी के सहयोग से शंखनाद सामाजिक संगठन ने 16 विशिष्टजनों को सम्मानित किया। ज़िन्होने अपने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके कला संगीत , लेखन , पत्रकारिता , साहित्य और रंगमंच में खूब नाम कमाया है। 
इस विशिष्ट सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पदमश्री विद्यानन्द सरैक , प्रसिद्ध लोक संस्कृति कलाकार जिला सिरमौर थे , जबकि समारोह के अध्यक्ष प्रसिद्ध लेखक अतिथि  डॉ. अजय पाठक थे। विशिष्ट अतिथि डॉ.हिमेन्द्र बाली  ( जिला उच्च शिक्षा निदेशक उच्चतर शिक्षा जिला सिरमौर , प्रसिद्ध इतिहासकार एवं प्रसिद्ध लेखक ,साहित्यकार )  राकेश थापा ( प्रमुख समाजसेवी एवं सामाजिक चिंतक नाहन ) दया भारद्वाज ( प्रसिद्ध गीतकार और वारिष्ठ अधिकारी प्रदेश सरकार ) ,  रंजोध सिंह ( प्रसिद्ध साहित्यकार नालागढ़ ) जबकि कवि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार , लेखिका शबनम शर्मा ने की। समारोह के आयोजकों के अनुसार यह भव्य कार्यक्रम दो सत्रों में सम्पनं हुआ। पहले सत्र में एक कवि सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश और ज़िलाभर से कवियों ,लेखकों ,साहित्यकारों ने भाग लिया जबकि दूसरे सत्र में एक विशिष्ट सम्मान समारोह और रंगारंग सांस्कृतिक समारोह का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश भर से विशिष्ट लोगों को सिरमौर गौरव सम्मान-2025 प्रदान किये गये। 
सिरमौर गौरव से सम्मानित लोगों में मंडी से डॉ गंगा राम राजी प्रसिद्ध उपन्यासकार एवं लेखक , ऊना से लेखक चिंतक साहित्यकार और प्रसिद्ध चिकित्सक  डॉ.अजय पाठक , शिमला कुमारसेंन से लेखक , साहित्यकार प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ.हिमेन्द्र बाली , मंडी से वरिष्ठ  लेखक और कहानीकार और प्रसिद्ध पत्रकार मुरारी शर्मा ,शिमला से प्रसिद्ध रंगकर्मी जवाहर कौल , सिरमौर के प्रसिद्ध गीतकार एवं लोक संस्कृति प्रहरी डॉ.डी आर भारद्वाज , पांवटासाहिब सिरमौर वरिष्ठ साहित्यकार एवं लेखिका रेणु गोस्वामी , नाहन वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी मीनाक्षी वर्मा , शिमला से वरिष्ठ लेखिका एवं साहित्यकार सुनिता जसवाल , पंचकुला में वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखिका नीलम सूर्या , संगड़ाह सिरमौर से प्रसिद्ध संगीतकार एवं गायक डॉ.राजेन्द्र तोमर , हरिपुरधार सिरमौर लोक संस्कृति प्रमोटर संतोष ठाकुर , हरिपुरधार सिरमौर के लोक संस्कृति संरक्षक , गीतकार एवं साहित्यकार नरेन्द्र छिंटा , शिलाई सिरमौर से लोक गायिका एवं लोक संगीत प्रमोटर , गीतकार मोनिका शर्मा , नाहन सिरमौर से आधुनिक चित्रकला से जुड़े कलाकार वासिक शैख और गिरिपार शिलाई सिरमौर से युवा लोक गायक एवं संगीतकार शुभम् शर्मा शामिल थे। 
इस समारोह में प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने अपनी अपनी गीत संगीत की शानदार प्रस्तुतियां भी दी  ,कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ साहित्यकार ,गीतकार श्री दिलीप वशिष्ठ और साहित्यकार रेनु गोस्वामी ने किया , इस अवसर पर प्रसिद्ध  समाजसेवी प्रो अमर सिंह चौहान , प्रसिद्ध शिक्षाविद पर्यावरणविद डॉ.सुरेश जोशी , शंखनाद के पूर्व अध्यक्ष नीरज गुप्ता , संस्था के महासचिव क्युम सैय्यद , कोषाध्यक्ष दीपराज विश्वास , भारत विकास परिषद के अध्यक्ष लायक राम शास्त्री , समाजसेवी जीनत खान , साहित्यकार शबनम शर्मा , दीप चन्द कौशल , बलवीर सिंह , रविता , राम कुमार सैनी , डॉ.कुल्दीप भाटिया , अर्चना शर्मा , साधना शर्मा , योगी गिरिश , सरला गौतम , सुनिता भारद्वाज , हेमराज ठाकुर , रनजोध सिंह , मोनिका शर्मा , अक्षर ठाकुर , सुनिता कांत भीखानन्द , प्रसिद्ध साहित्यकार चिर आनन्द ,अनिल शर्मा सहित अनेक साहित्यकार , पत्रकार , लेखक समाजसेवी , रंगकर्मी और शिक्षाविद आदि उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow