पावंटा साहिब के माजरा जोहडो में 1.254 किलोग्राम चरस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं एसआईयू की स्पेशल टीम ने नहर वाली सड़क पर जोहडो के पास 1.254 किलोग्राम चरस बरामद ......

Jan 3, 2025 - 19:47
 0  89
पावंटा साहिब के माजरा जोहडो में 1.254 किलोग्राम चरस के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब     03-01-2025

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं एसआईयू की स्पेशल टीम ने नहर वाली सड़क पर जोहडो के पास 1.254 किलोग्राम चरस बरामद की है।  

आरोपियों की पहचान अंकित पुत्र  नेत राम निवासी ग्राम खिजरपुर चेक मुतफापुर, पी.ओ. सरोली, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर, उम्र 25 वर्ष से बरामद किया है.,सुजीत पुत्र नेत राम, निवासी ग्राम खिजरपुर चेक मुतफापुर, पी.ओ. सरोली, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर, उम्र 19 वर्ष के कब्जे चरस बरामद हुई है। 

पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेद्र ठाकुर ने बताया कि माजरा पुलिस स्टेशन में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 20, 25 और 29 के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है और जांच जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow