तिलोरधार के नाड़ियागाड़ शमाह खाले में डाले जा रहे मलबे को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन
तिलोरधार के नाड़ियागाड़ में ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जोरदार प्रदर्शन किया, इतना ही नहीं दो घंटे के जाम के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर,एसडीएम और जिला परिषद व प्रोजेक्ट डायरेक्टर के आश्वासन के बाद गांव वालों ने जाम खोला
यंगवार्ता न्यूज़ - तिलोरधार 03-01-2025
शुक्रवार को तिलोरधार के नाड़ियागाड़ में ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जोरदार प्रदर्शन किया, इतना ही नहीं दो घंटे के जाम के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर,एसडीएम और जिला परिषद व प्रोजेक्ट डायरेक्टर के आश्वासन के बाद गांव वालों ने जाम खोला।
जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया की ठेकेदार द्वारा अगर मलबा फिर शमाह खाले में डाला गया तो कल महिलाओं ओर बच्चों समेत नेशनल हाइवे पर बैठे रहेगे। स्थानीय ग्रामीणों में ने बताया कि ठेकेदार द्वारा अगर मलबा फिर शमाह खाले में डाला गया तो कल महिलाओं और बच्चों समेत नेशनल हाईवे पर बैठेंगे।
इस मौके पर रति राम, चुही राम ,रघुबीर शर्मा, सुनील शर्मा, विनोद शर्मा ग्राम पंचायत प्रधान, विपिन ,बंटी, बालक राम, रमन शर्मा, सुदेश कुमार, माया राम शर्मा, राजेश शर्मा ,राजेन्द्र शर्मा, विक्रम शर्मा,अंकित शर्मा, अमित शर्मा, मदन शर्मा,सतीश कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, राकेश शर्मा, रविन्द्र शर्मा, विशाल धीमान जाएगा.दो घंटे के जाम के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर,एसडीएम और जिला परिषद व प्रोजेक्ट डायरेक्टर के आश्वासन के बाद गांव वालों ने जाम खोला।
What's Your Reaction?