केंद्रीय टीम ने किया टीबी डिवीजन का निरीक्षण , तपेदिक उन्मूलन के 100 दिवसीय अभियान के लिए विभाग की मिला साधुवाद

केंद्रीय टीबी डिवीजन की टीम ने आज जिला सिरमौर में 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा एवं मूल्यांकन हेतु सिरमौर जिला का दौरा किया और उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा से मुलाकात की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक के मार्गदर्शन में इस अभियान का सफल संचालन किया गया, जिसके अंतर्गत जिले में प्रभावी आईईसी गतिविधियों और वॉल पेंटिंग के माध्यम से इस अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया

Feb 1, 2025 - 19:42
Feb 1, 2025 - 19:56
 0  5
केंद्रीय टीम ने किया टीबी डिवीजन का निरीक्षण , तपेदिक उन्मूलन के 100 दिवसीय अभियान के लिए विभाग की मिला साधुवाद
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  01-02-2025
केंद्रीय टीबी डिवीजन की टीम ने आज जिला सिरमौर में 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा एवं मूल्यांकन हेतु सिरमौर जिला का दौरा किया और उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा से मुलाकात की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक के मार्गदर्शन में इस अभियान का सफल संचालन किया गया, जिसके अंतर्गत जिले में प्रभावी आईईसी गतिविधियों और वॉल पेंटिंग के माध्यम से इस अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। 
इस अभियान के तहत जिले में 156 निक्षय शिविर (स्वास्थ्य कैंप) आयोजित किए गए, जिनमें 48,000 से अधिक लोगों की टीबी जांच की गई जिनमें से 40 मरीजों में टीबी की पुष्टि हुई। इसके अलावा इस अभियान के तहत 2,000 एक्स-रे भी किए गए। केंद्रीय टीम ने इस अभियान के तहत किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि टीबी उन्मूलन की दिशा में यह एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने इसे प्रदेश के लिए एक अनुकरणीय मॉडल बताया। उन्होंने टीबी उन्मूलन के लिए इस तरह की गतिविधियों को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया। 
इस निरीक्षण दौरे के दौरान डॉ. संजय सूर्यवंशी, सलाहकार, डब्ल्यूएचओ, केंद्रीय टीबी डिवीजन के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न गतिविधियों का मूल्यांकन किया। उनके साथ डॉ. निकेत कुमार, डब्ल्यूएचओ सलाहकार (शिमला जोन), श्री सुनील सविता, तकनीकी सलाहकार (एसीएसएम), सुश्री शिल्पी पांडे, पीएम टीबी एमबीएस सलाहकार, श्री सुनील शर्मा, डीआरटीबी समन्वयक और सुश्री शैला पवार, डीईसी, डीटीसी सिरमौर भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow